पहले ‘विश्व समुद्री घास दिवस’ पर संरक्षण उपायों पर ज़ोर
संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार मनाए जा रहे ‘विश्व समुद्री घास दिवस’ के अवसर पर ध्यान दिलाया है कि पृथ्वी पर विस्तृत दायरे में फैले और इन बेहद अहम समुद्री पारिस्थितिकी तंत्रों की रक्षा के लिए, और अधिक क़दम उठाए जाने की आवश्यकता है.