भारत: DigitALL - लैंगिक समानता के लिए नवाचार व तकनीक का महत्व
भारत में संयुक्त राष्ट्र की महिला संस्था यूएन वीमैन ने, अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, देश के कोने-कोने से महिला उद्यमियों को आमंत्रित करके, उनकी सफलता का जश्न मनाया है. ये महिला उद्यमी इसलिए भी ख़ास हैं, क्योंकि वो तकनीक व नवाचार के ज़रिए अपने व्यवसायों की उन्नति करने में सफल हुई हैं. इस वर्ष अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम भी यही है - DigitALL: Innovation and technology for gender equality” यानि "डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी."