इसराइल-फ़लस्तीन: संगीत के ज़रिए भाईचारे, सहानुभूति व एकजुटता का सन्देश
सभ्यताओं के गठबन्धन के लिए उच्च प्रतिनिधि (UNAOC) मिगेल ऐंगेल मोराटिनोस के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र समर्थित कलाकारों का एक समूह, इसराइली और अरब लोगों के बीच की ऐतिहासिक दरारों को पाटने की आशाओं को मज़बूत कर रहा है. उनका मानना है कि संगीतकारों का यह समूह संगीत, समरसता, आपसी मेल-मिलाप, सहानुभूति, भाईचारे और एकजुटता का सन्देश फैला रहा है.