डिजिटल अर्थव्यवस्था आमजन को बना सकती है वित्त का नियन्त्रक
डिजिटल अर्थव्यवस्था के जोखिमों और फ़ायदों की गहन जानकारी जुटाने के लिये बनाए गए एक यूएन कार्यदल ने कहा है कि इस अर्थव्यवस्था का टिकाऊ विकास पर परिवर्तनशील प्रभाव हो सकता है, और ये नागरिकों को करदाता व निवेशक दोनों के रूप में सशक्त बना सकती है.