करोड़ों बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित, 'टिकाऊ विकास के लिए शिक्षा में निवेश ज़रूरी'
संयुक्त राष्ट्र उपमहासचिव आमिना जे. मोहम्मद ने आगाह किया है कि अनेक वादों और कुछ प्रगति के बावजूद, विश्व में अब भी 26 करोड़ से अधिक बच्चे और युवा, स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर हैं. यूएन उप महासचिव ने ज़ोर देकर कहा कि पृथ्वी व आम लोगों की भलाई और एक टिकाऊ भविष्य के लिए, शिक्षा एक बेहद अहम दीर्घकालिक निवेश है.