'निजेर: भविष्य के स्कूलों के लिए साझेदारियों में निहित हे शक्ति'
संयुक्त राष्ट्र उपमहासचिव आमिना मोहम्मद ने कहा है कि भूसे व तिनकों से बनाए गए स्कूलों को, आपसी सहयोग और नवाचारी समाधानों के ज़रिए, टैक्नॉलॉजी से सुसज्जित कक्षाओं में बदल कर, उन्हें भविष्य की ज़रूरतों के लिए तैयार किया जा सकता है.