टिकाऊ भविष्य के लिए कार्रवाई में, शहरों की अहम भूमिका
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सचेत किया है कि एक टिकाऊ भविष्य के लिए प्रयासों में, शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह सुनिश्चित किया जाना होगा कि प्रभावी बहुपक्षवाद का लाभ सर्वजन तक पहुँचे. महासचिव ने टिकाऊ शहरीकरण पर केन्द्रित यूएन एजेंसी – यूएन पर्यावास (UN-Habitat) ऐसेम्बली के दूसरे सत्र के दौरान सोमवार को अपने वीडियो सम्बोधन में यह बात कही है.