यमन: सऊदी-हूथी शान्ति-वार्ता ‘एक स्वागत योग्य क़दम’
संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने, यमन में गत सप्ताहान्त के दौरान सऊदी अरब और ओमान के प्रतिनिधिमंडलों के दरम्यान हुई बातचीत का स्वागत किया है, जिसमें यमन में हूथी विद्रोही आन्दोलन के अधिकारियों ने भी शिरकत की है.