2021: पहली तिमाही में वैश्विक व्यापार में तेज़ सुधार, सेवा क्षेत्र में मन्दी बरक़रार
व्यापार एवँ विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) की नई रिपोर्ट दर्शाती है कि वैश्विक व्यापार, कोविड-19 महामारी के असर से तेज़ी से उबर रहा है. वर्ष 2021 की पहली तिमाही में सामान आधारित व्यापार का मूल्य, महामारी से पहले के स्तर को भी पार कर गया है, मगर सेवा क्षेत्र में कोरोनावायरस संकट का असर अभी जारी है.