भारत: ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छ ऊर्जा आजीविका पर प्रशिक्षण
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP), भारत की अग्रणी स्वच्छ ऊर्जा कम्पनी, ‘Renew Power - रीन्यू पॉवर’ और स्व-रोजगार महिला संघ (SEWA - सेवा) ने साथ मिलकर, भारत के पश्चिमी प्रदेश गुजरात में, महिलाओं का एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. इसके ज़रिये, अनौपचारिक क्षेत्र में काम कर रहीं महिलाओं को, आधुनिक स्वच्छ ऊर्जा उद्योग के कामकाज का प्रशिक्षण दिया जाएगा.