बुर्कीना फ़ासो: सशस्त्र ताक़त से, सत्ता पर क़ब्ज़े के किसी भी प्रयास की निन्दा
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने बुर्कीना फ़ासो में तेज़ी से बदलते घटनाक्रम पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है, जहाँ मीडिया ख़बरों के अनुसार, सैन्य अधिकारियों के एक समूह ने, उस व्यक्ति को सत्ता से बेदख़ल कर दिया है जिसने केवल 9 महीने पहले ही, एक विद्रोह के ज़रिये सत्ता पर क़ब्ज़ा किया था.