WHO: तम्बाकू खेती छोड़ें, खाद्य उत्पादन करें
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कहा है कि दुनिया भर में बढ़ते खाद्य अभाव और तम्बाकू सेवन से हर साल 80 लाख लोगों की मौत के मद्देनज़र, देशों को तम्बाकू की खेती को अनुदान बन्द करना होगा और खाद्य उत्पादन करने में किसानों की मदद करनी होगी.