अल्पतम विकसित देशों (LDC) में विकास, पुनर्बहाली, सुदृढ़ता निर्माण के लिए मज़बूत संकल्प
क़तर की राजधानी दोहा में अल्पतम विकसित देशों पर यूएन के पाँचवें सम्मेलन (LDC5) का गुरूवार को अन्तिम दिन था, जिसमें देशों ने ‘दोहा कार्रवाई कार्यक्रम’ को लागू करने के लिए ठोस उपाय पारित किए गए हैं, जिनके ज़रिए विश्व के सर्वाधिक निर्बल देशों में सामाजिक-आर्थिक हेतु, विकास साझीदारों के साथ संकल्पों को मज़बूती भी प्रदान की गई है.