मेडागास्कर के ग्रामीणों ने ‘खुले में शौच’ के ख़तरों को समझा
ग्रामीणों के साथ चर्चा तड़के से ही शुरू हो जाती है. स्वयंसेवकों को चॉक से ज़मीन पर अपने गांव का नक्शा तैयार करने को कहा जाता है. एक महिला के स्कैच से पता चला कि उस गाँव में 17 परिवारों के 65 लोग कुल 11 लाल मिट्टी के घरों में रहते हैं. वह बताती हैं कि वे सभी लोग केवल तीन शौचालयों से काम चलाते हैं, जो वहां काफी समय से हैं.