विश्व भर में, एक अरब लोग मानसिक विकार से ग्रस्त - WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का एक नया विश्लेषण दर्शाता है कि दुनिया भर में क़रीब एक अरब लोग, मानसिक विकार के किसी ना किसी रूप से पीड़ित हैं. यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने चिन्ता व्यक्त करते हुए आगाह किया है कि हर सात पीड़ितों में से एक किशोर है.