मध्य पूर्व: आतंकवाद या आम लोगों के विरुद्ध हमले, किसी भी रूप में ‘न्यायोचित नहीं’
मध्य पूर्व शान्ति प्रक्रिया के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक टॉर वैनेसलैण्ड ने कहा है कि इसराइल द्वारा क़ाबिज़ फ़लस्तीनी क्षेत्र - पश्चिमी तट में हाल के दिनों में हुई हिंसा और इसराइल में आतंकी हमलों में अनेक आम लोग हताहत हुए हैं, और आम नागरिकों के विरुद्ध हिंसा व आतंकी कृत्यों को किसी भी तरह से जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है.