एशिया प्रशान्त: कार्यबल को निर्धनता से निकालने के लिये, नए अभियान की ज़रूरत
एशिया और प्रशान्त के लिये संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (ESCAP) की नई रिपोर्ट दर्शाती है कि इस क्षेत्र में कामकाजी उम्र के लोग, उपयुक्त व शिष्ट रोज़गार के अवसर न मिलने के कारण, और वैश्विक महामारी या आर्थिक मन्दी जैसे झटके झेलने के कारण दबाव में हैं और अत्यधिक संवेदनशील हालात में जीवन गुज़ार रहे हैं.