सूडान संकट: जान बचाकर भाग रहे लोगों की सहायता के लिए, एक अरब डॉलर की दरकार
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) और 64 अन्य मानवीय सहायता व राष्ट्रीय नागरिक समाज संगठनों ने सूडान में हिंसक टकराव से जान बचाने के लिए पड़ोसी देशों में शरण लेने वाले लोगों को अति-आवश्यक सहायता पहुँचाने के लिए एक अरब डॉलर की अपील की है.