मानव तस्करी से मुक़ाबले के लिये महासभा ने जताई प्रतिबद्धता, घोषणापत्र पारित
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने मानव तस्करी के ‘जघन्य अपराध’ से एकजुटतापूर्ण ढँग से निपटने के लिये, सोमवार को एक राजनैतिक घोषणापत्र पारित किया है. यूएन महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने इस सिलसिले में एक उच्चस्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 ने निर्धनता, बेरोज़गारी और लिंग-आधारित हिंसा समेत उन समस्याओं को और गहरा किया है, जिनसे मानव तस्करी को बढ़ावा मिलता है.