बांग्लादेश: खाद्य सहायता में कटौतियों से, रोहिंज्या समुदाय के समक्ष गम्भीर चुनौतियाँ
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) ने आगाह किया है कि बांग्लादेश के शिविरों में रह रहे रोहिंज्या शरणार्थियों के लिए विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) से मिलने वाली खाद्य राहत, सहायता का एक भरोसेमन्द स्रोत रही है, मगर दानदाताओं से प्राप्त होने वाली धनराशि के अभाव के कारण, तीन महीनों में दूसरी बार उनकी रसद में कटौती का निर्णय लिया गया. इन परिस्थितियों में उनके लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था ना हो पाने के कारण कुपोषण की समस्या गहराने की आशंका है और समुदाय में नाउम्मीदी उपज रही है.