सीरिया, तुर्कीये में भूकम्प: भोजन, दवाओं समेत महत्वपूर्ण राहत सामग्री की आपूर्ति जारी
संयुक्त राष्ट्र ने अपनी नवीनतम जानकारी में बताया है कि भीषण भूकम्प की चपेट में आए सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाक़े में मानवीय राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य जारी है और गुरूवार को 53 ट्रकों पर तुर्कीये दक्षिणी इलाक़े से होकर आपूर्ति भेजी गई है. 6 फ़रवरी को सीरिया व तुर्कीये में आए विनाशकारी भूकम्प से जान-माल की भीषण हानि हुई है और विशाल स्तर पर मानवीय आवश्यकताएँ पैदा हुई हैं.