भूकम्प अपडेट: ‘प्रभावितों को ज़रूरत रहने तक सहायता जारी रहेगी’
संयुक्त राष्ट्र की सहायता एजेंसियों ने शुक्रवार को कहा है कि तुर्कीये और सीरिया में पिछले सप्ताह के भीषण भूकम्प से हुए विनाश से प्रभावित समुदायों की मदद के लिए, मानवीय सहायता सामग्री से भरे हुए यूएन ट्रकों के क़ाफ़िले, तुर्कीये के दक्षिणी इलाक़े से, सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाक़े में लगातार दाख़िल हो रहे हैं. ये सहायता, लोगों की ज़रूरतें रहने तक हर दिन लगातार जारी रहेगी.