वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

#PledgetoPause

एक स्मार्टफ़ोन पर फ़ेसबुक ऐप्लीकेशन
Unsplash/Solen Feyissa

#PledgetoPause: भ्रामक सूचनाओं के फैलाव की रफ़्तार धीमी करने में मिली मदद

संयुक्त राष्ट्र की 'Pause' नामक मुहिम, ऑनलाइन सामग्री शेयर करने यानि आगे बढ़ाने से पहले ठहरकर सोचने और सूचना की सटीकता की पड़ताल किये जाने को बढ़ावा देने पर केन्द्रित है. अमेरिका के एक अग्रणी शोध संस्थान का नया अध्ययन दर्शाता है कि ऑनलाइन व्यवहार में यह बदलाव लाकर, भ्रामक सूचनाओं के फैलाव पर क़ाबू पाना सम्भव है. 

कभी कभी कोई सूचना या जानकारी आगे बढ़ाने यानि शेयर करने से फ़ायदा होने के बजाय नुक़सान भी होता है. यूएन का पॉज़ अभियान - #takecarebeforeyoushare
UN Social Media

#PledgetoPause: दुष्प्रचार पर लगाम

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने विश्व भर के लोगों से आग्रह किया है कि वे कोई भी ऑनलाइन सन्देश या सामग्री शेयर करने से पहले #PledgetoPause यानि पल भर रुक कर सोचने का संकल्प लें. झूठी सूचना व ग़लत जानकारी फैलने से रोकने के लिये ये अभियान शुरू किया गया है. यह पहल लोगों के आचरण में बदलाव लाने के उस व्यापक अभियान के तहत शुरू की गई है जिसका उद्देश्य तेज़ी से फैलती अफवाहों के बढ़ते असर को रोकने में मदद के लिये, सोशल मीडिया के इस्तेमाल का नया चलन शुरू कराना है.