कुवैत और सिंगापुर में फाँसी की निन्दा, वैश्विक पाबन्दी की मांग
इस सप्ताह कुवैत में पाँच क़ैदियों और सिंगापुर में दो क़ैदियों को फाँसी दी गई है, जिसके बाद, संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने मृत्यु दंड की फिर से निन्दा की है और सदस्य देशों से, इसके प्रयोग को समाप्त करने का आग्रह किया है.