न्यूयॉर्क फ़ैशन सप्ताह में प्रवासन व समावेशन थीम की धूम
इस वर्ष न्यूयॉर्क में ‘फ़ैशन सप्ताह’ के दौरान विविधता और समावेशन आकर्षण का केन्द्र रहे. संयुक्त राष्ट्र समर्थित ‘नो नेशन’ (No Nation) फ़ैशन पहल के अन्तर्गत, डिज़ाइनर्स ने अपने रचनात्मक परिधानों का प्रदर्शन किया.