इराक़: लाभों के बावजूद अभी 'पूर्ण बदलाव नहीं’
संयुक्त राष्ट्र की एक शीर्ष अधिकारी ने गुरूवार को सुरक्षा परिषद को बताया है कि इराक़ में घटते नागरिक स्थान, स्थगित होते चुनाव और जलवायु आपातस्थिति पर बढ़ती चिन्ताओं के मद्देनज़र, स्थिरता एवं मेहनत से हासिल किए गए लाभ बनाए रखने के लिए, मज़बूत समर्थन की आवश्यकता है.