पश्चिमी तट: इसराइली बस्तियों में फ़लस्तीनियों को डराने-धमकाने, हिंसा की घटनाओं में वृद्धि
मानवीय सहायता मामलों में संयोजन के लिए यूएन कार्यालय (UNOCHA) का कहना है कि पिछले कुछ हफ़्तों में क़ाबिज़ फ़लस्तीनी इलाक़े में हिंसा और आवाजाही की पाबन्दियों के कारण, 800 से अधिक फ़लस्तीनी लोग विस्थापित हुए हैं.