प्रवासियों के योगदान की बदौलत बेहतर हुई है दुनिया - नई IOM प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी (IOM) की नई प्रमुख ऐमी पोप ने, विश्व में प्रवासियों की संख्या ‘अभूतपूर्व’ स्तर पर होने के मद्देनज़र कहा है कि मेज़बान देशों को उन्हें समस्या के रूप में देखने के बजाय, यह मानना होगा कि अर्थव्यवस्थाओं के फलने-फूलने के लिए प्रवासियों की ज़रूरत है.