सूडान: युद्ध के चार महीने, जनजीवन की बर्बादी व मानवाधिकारों का व्यापक हनन
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायताकर्मियों ने, सूडान में युद्ध के चार महीने पूरे होने के अवसर पर, इस टकराव को ख़त्म किए जाने की पुकार लगाई है, जिसने लोगों के जीवन, स्वास्थ्य और समग्र कल्याण पर “विनाशकारी प्रभाव” छोड़े हैं.