‘सीरिया पर युद्ध नाकाम हो गया है’ विदेश मंत्री का यूएन महासभा में सम्बोधन
सीरिया ने कहा है कि इस समय युद्धों से लेकर आतंकवाद के प्रसार और जलवायु जनित आपदाओं से जूझ रही एक उथल-पुथल भरी दुनिया - आधिपत्य, धनाड्यता प्रदर्शित करने वाले देशों और अन्य को अपने अधीन करने की उनकी महत्वाकांक्षाओं का परिणाम है. सीरिया के विदेश मंत्री फ़ैसल मिकदाद ने सोमवार को, यूएन महासभा के 77वें सत्र की उच्चस्तरीय जनरल डिबेट को सम्बोधित करते हुए कही.