भारत: सपने साकार करती कुदुम्बश्री योजना
भारत के दक्षिणी प्रदेश केरल में एक पुरानी परियोजना कुदुम्बश्री को नया मक़सद पूरा करने के लिए उपयोग किया जा रहा है. इसके तहत, महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता व प्रशिक्षण देकर, उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद की जाती है. इनकी प्रेरक कहानी को जगह मिली, संयुक्त राष्ट्र महिला संस्था, यूएनवीमेन के एक प्रकाशन में.