भारत: बेहतर जीवन के लिए कौशल निर्माण: भारत के सफ़ाई साथी
भारत के उत्तरी प्रदेश उत्तराखंड में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, (UNDP) के सहयोग से सफ़ाई कर्मियों को प्लास्टिक री-सायकलिंग के बेहतर तौर-तरीक़ों में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे न केवल उनके जीवन व स्वास्थ्य की रक्षा हो रही है, बल्कि राज्य एक उत्कृष्ट चक्रीय अर्थव्यवस्था का निर्माण करने में मदद मिल रही है.