असमानताएँ कम करने के लिये, निजी शिक्षा के बेहतर नियामन पर बल
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की एक नई रिपोर्ट में, निजी शिक्षा की ऊँची क़ीमतों और कमज़ोर नियामन के कारण बढ़ती विषमताओं पर चेतावनी जारी की गई है. रिपोर्ट में सर्वजन के लिये गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित किये जाने के इरादे से पाँच, अहम उपायों की हिमायत की गई है.