तुर्कीये में भूकम्प: राहत अभियान को मज़बूत करने के लिए एक अरब डॉलर की अपील
संयुक्त राष्ट्र ने भूकम्प प्रभावित तुर्कीये के लिए, गुरूवार को एक अरब डॉलर की सहायता अपील जारी की है, जिसके ज़रिए इस विनाशकारी आपदा की पीड़ा झेल रहे, 50 लाख से अधिक लोगों तक सहायता पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है. तुर्कीये में पिछली एक सदी में आने वाला यह सबसे शक्तिशाली भूकम्प था, जिससे जान-माल की भीषण हानि हुई है.