खाद्य असुरक्षा से सर्वाधिक प्रभावित, 18 ‘हॉटस्पॉट’ में भूख संकट गहराने की आशंका
विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) और संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (UNFAO) ने सोमवार को प्रकाशित अपनी एक नई रिपोर्ट में चेतावनी जारी की है कि दुनिया के 22 देशों में फैले हुए 18 क्षेत्रों में भूख की समस्या बद से बदतर हो जाने की आशंका है. यूएन एजेंसियों ने इन 18 क्षेत्रों को खाद्य असुरक्षा के नज़रिये से हॉटस्पॉट क़रार दिया है.