यूएन मानवाधिकार प्रमुख की चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के साथ अहम बैठक
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाशेलेट ने कहा है कि चीन की आधिकारिक यात्रा के दौरान देश के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मानवाधिकारों के मुद्दों पर चर्चा व उनसे जुड़ी चिन्ताओं को रेखांकित करना एक मूल्यवान अवसर है. वर्ष 2005 के बाद यह पहली बार है, जब यूएन मानवाधिकार प्रमुख चीन के दौरे पर हैं.