यूएन महासचिव का नव-वर्ष सन्देश: 2023 को शान्ति स्थापना का साल बनाने का आहवान
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अपने नव-वर्ष सन्देश में 2023 को एक ऐसा साल बनाने की पुकार लगाई है, जिसमें आमजन की ज़िंदगियों, घरों, और दुनिया में फिर से शान्ति का वास हो सके. उन्होंने कहा कि विश्व को, शान्ति की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है, और इसलिये नए साल में शब्दों और कार्यों की बुनियाद में शान्ति को रखा जाना होगा.