डरबन सम्मेलन की 20वीं वर्षगाँठ - संगीत के ज़रिये प्रेरणा का संचार
नस्लवाद के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक डरबन घोषणा और कार्रवाई कार्यक्रम (डीडीपीए) की 20वीं वर्षगाँठ के अवसर पर, "किंग क्लेव" नामक नई संगीत रचना, एक सुरमयी प्रेरणा प्रदान कर रही है. यह प्रस्तुति इस विश्वास पर आधारित है कि "मानवता आपस में गहराई से जुड़ी है" और "हम एक हैं."