एक नर्स की ज़ुबाँ से: बचाव पोशाकों व उपकरणों पर निर्भर है उनकी ‘क़िस्मत’
इटली में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के संक्रमितों की देखभाल में जुटी एक 24 वर्षीय नर्स ने बयान किया है कि संक्रमण से बचाव और उनकी क़िस्मत इस पर निर्भर करती है कि ख़ुद के बचाव के लिए पहनी जाने वाली पोशाकें और अन्य बचाव उपकरण उन्होंने कितने अच्छे ढंग से पहने हैं.