यमन: अल्पसंख्यक बहाई समुदाय को 'गिरफ़्तारी व हेट स्पीच' से निशाना बनाए जाने की निन्दा
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने यमन की राजधानी सना में, अल्पसंख्यक बहाई पंथ के अनुयायियों को हिरासत में लिए जाने और एक अग्रणी धर्मगुरू द्वारा अपने उपदेश में बहाई व अन्य धार्मिक समूहों को निशाना बनाए जाने पर चिन्ता व्यक्त की है.