बेलारूस: नोबेल पुरस्कार विजेता आलेस बियालियात्सकी पर मुक़दमा ‘राजनीति से प्रेरित’
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने बेलारूस के मानवाधिकार कार्यकर्ता और नोबेल शान्ति पुरस्कार विजेता, आलेस बियालियात्सकी पर मुक़दमे को राजनैतिक रूप से प्रेरित बताया है, और उन्हें रिहा किये जाने की मांग की है.