हिरोशिमा की परमाणु त्रासदी पूर्व जीवन की यादें ताज़ा करती तस्वीरें
संयुक्त राष्ट्र ने जापान में, हिरोशिमा परमाणु त्रासदी से जीवित बचे लोगों की तस्वीरों को रंगीन बनाने की जापान की एक पहल की सराहना करते हुए, उसे परमाणु हथियार रहित दुनिया का निर्माण करने व शान्ति स्थापना की बातचीत में नई जान फूँकने का एक तरीक़ा क़रार दिया है. ये तस्वीरें युद्ध से पहले के समय में ली गई थीं.