यमन: युद्धविराम व शान्ति वृद्धि के लिए राजनय एक नए मोड़ पर
संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को सुरक्षा परिषद को बताया है कि पवित्र रमदान महीना बहुत नज़दीक है, ऐसे में यमन में युद्धरत सभी पक्षों को, देश में क़ायम कुछ सापेक्ष शान्ति और अप्रैल 2022 के युद्धविराम समझौते को आधार बनाकर, एक राष्ट्रव्यापी युद्धविराम के लिए बातचीत करनी होगी और देश में मौजूद गम्भीर मानवीय ज़रूरतों से निपटना होगा.