महंगे जीवन यापन संकटों से, निर्धनतम जन सबसे ज़्यादा प्रभावित - अंकटाड
संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास संगठन (UNCTAD) ने मंगलवार को कहा है कि दुनिया भर में तेज़ी से आसमान छूती महंगाई और बढ़ते क़र्ज़ के कारण खाद्य पदार्थों और ऊर्जा की बढ़ती क़ीमतों की वजह से, करोड़ों लोग जीवन यापन की बहुत महंगी क़ीमतों के संकटों का सामना कर रहे हैं, जिनके कारण निर्बल हालात वाले उपभोक्ता, बहुत ख़राब स्थिति में धकेल दिये गए हैं.