जानलेवा ताप लहरों के ख़तरे से निपटने के लिये समन्वित कार्रवाई का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र में आपात राहत मामलों के प्रमुख ने आगाह किया है कि ताप लहरों के कारण हर वर्ष हज़ारों लोगों की मौत हो रही है, कारगर जलवायु कार्रवाई के अभाव में इस चुनौती से निपटने के लिये किये जाने वाले वैश्विक सहायता प्रयासों पर असर पड़ने का जोखिम है.