UNIDO: भारत में निम्न-कार्बन प्रौद्योगिकी में नवाचार बढ़ाने के प्रयास
संयुक्त राष्ट्र की औद्योगिक विकास संस्था - UNIDO, भारत में साझीदारों के साथ मिलकर निम्न-कार्बन प्रौद्योगिकी नवाचार कार्यक्रम के तहत, ‘नवाचार चुनौती’ आयोजित करता है, जिसके तहत निम्न-कार्बन तकनीक के क्षेत्र में काम कर रही नई कम्पनियों की पहचान करके, उनके विस्तार के लिए समर्थन दिया जाता है.