Skip to main content

नाईजीरिया

पिछले दो हफ़्तों में उत्तर-पूर्वी सीमा से भागकर 35 हज़ार नाईजीरियाई लोगों ने कैमरुन में शरण ली है.
UN Photo/Eskinder Debebe

"घर छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं"

नाईजीरिया में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बोको हराम के हमलों से घबराए 35 हज़ार लोगों ने सुरक्षित स्थान की तलाश में कैमरुन के गऊरा में शरण ली है. कैमरुन में यूएन अधिकारी  अलेग्रा बायओची ने कहा है कि अगर लोगों को जिंदा रहना है तो उन्हें वहीं रहना चाहिए.