नागासाकी: परमाणु निरस्त्रीकरण आवाज़ों के लिये यूएन का पूर्ण समर्थन
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने, 76 वर्ष पहले, 9 अगस्त को, जापान के नागासाकी शहर पर किये गए परमाणु हमले में जीवित बचे लोगों के शक्तिशाली अनुभवों और हौसले वाली आपबीतियों के प्रति फिर से अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त व पुष्ट किया है. इन जीवित बचे लोगों द्वारा चलाई गई मुहिम की बदौलत ही, परमाणु शस्त्रों के ख़िलाफ़ ताक़तवर वैश्विक आन्दोलन चलाने में ठोस मदद मिली है.