काला सागर अनाज निर्यात पहल का एक वर्ष: अहम तथ्य व आँकड़े
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के अनुसार, पिछले एक साल से, काला सागर अनाज निर्यात पहल के ज़रिए लाखों टन अनाज व अन्य खाद्य वस्तुओं को यूक्रेनी बन्दरगाहों से अन्य देशों के लिए रवानगी सम्भव हुई है, जिससे वैश्विक खाद्य सुरक्षा को मज़बूती मिली है. संयुक्त राष्ट्र के मध्यस्थता प्रयासों के फलस्वरूप हुई इस पहल पर रूस, तुर्कीये और यूक्रेन ने अपने हस्ताक्षर किए थे.