दैनिक कैलोरी उपभोग में अमेरिका व योरोप अब भी सबसे आगे
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने सोमवार को अपनी नवीनतम वार्षिक डेटा रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा है कि गत वर्ष दुनिया भर में प्रति व्यक्ति उपभोग की जाने वाली कैलोरी की संख्या औसतन नौ प्रतिशत बढ़ी है, जिसका मतलब है दो हज़ार ,960 कैलोरी प्रतिदिन के बराबर. और कैलोरी उपभोग में संयुक्त राज्य अमेरिका व योरोप का स्थान सबसे ऊपर है.